Tuesday, September 23

बीना- भोपाल तीसरी लाइन इस साल शुरू होगी

bpl-r2231667-largeगंजबासौदा

रेलवेके बीना- भोपाल सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य इसी साल हर हाल में पूरा किया जाना है। सोराई-सांची स्टेशनों के बीच काम अधूरा है। शेष स्टेशनों पर काम लगभग हो चुका है।

बरेठ से मंडी बामौरा तक तीसरी लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। बीस किमी लंबी तीसरी लाइन को रनिंग सेक्शन में शामिल किए जाने का इंतजार है। इसके लिए रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस)का निरीक्षण 10 मार्च को हो सकता है। इसके बाद तीसरी लाइन को कुल्हार और मंडीबामौरा स्टेशनों पर रनिंग ट्रैक से जोडऩे के लिए आदेश जारी हो पाएगा। दीवानगंज और सूखी सेवनिया के बीच तीसरी लाइन को जोडऩे के बाद अब बरेठ और मंडीबामौरा के बीच कार्य किया जाना है।

शीघ्र होगा निरीक्षण

^बरेठसे मंडीबामौरा के बीच तीसरी लाइन को जोडऩे के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त का निरीक्षण मार्च में संभावित है। आरकेभारद्वाज, स्टेशन प्रबंधक गंजबासौदा