Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
राजनाथ ने राहुल को दिया आश्वासन, सोनिया ने दी बधाई
दिल्ली
लोकसभा में जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार इस बात की जांच करेगी कि अमेठी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की योजना को बंद क्यों किया जा रहा है , तो अमेठी से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बेंच थपथपा कर इसका स्वागत किया।
कुछ मिनट पहले ही राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर छींटाकशी कर रहे अपनी पार्टी के सांसदों को चुप कराया था। राहुल गांधी ने लोकसभा में इस बात पर आपत्ति उठाई थी कि उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में योजना को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की राजनीति कर रही है। राहुल गांधी ने क्या कहा था, पूरी बात जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके जवाब में राजनाथ ने कहा, 'बदले की राजनीति का प्रश्न ही नहीं उठता। मैं भी एक किसान परिवार से आता हूं। जहां तक मेरी सूचना है, कंपनी ने ही इनकार कर दिया है।' सिंह ने वादा किया कि वह इस बा...










