गंजबासौदा। बुधवार को शहर के राजेंद्रनगर संकुल के क्लर्क और चपरासी को लोकायुक्त ने रंगेहाथ 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। क्लर्क ने शिक्षिका से अर्जित अवकाश सर्विस बुक में लिखने के बदले में ये रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार राजेंद्रनगर प्रायमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका मिथलेश शर्मा 21 मई को रिटायर्ड होने वाली हैं।
वे अपने अर्जित अवकाश सर्विस बुक में लिखवाना चाहती थीं लेकिन संकुल क्लर्क कुंती पंथी ने उनसे बदले में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इस संबंध में शिक्षिका के पुत्र विकास शर्मा ने लोकायुक्त में शिकायत की। लोकायुक्त की योजना के अनुसार दोपहर में इंस्पैक्टर सुनीला लाटा 7 सदस्यीय दल के साथ आए।
शिक्षिका के पुत्र विकास शर्मा ने 12 हजार रुपए रिश्वत के लिए दिए तो क्लर्क कुंती पंथी ने ये रुपए वहां माैजूद चपरासी कमलसिंह रघुवंशी को देने को कहा। ये रुपए चपरासी ने क्लर्क को दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दोनों के हाथ धुलाए। दोनों के हाथों में रंग निकला। इंस्पैक्टर सुनील लाटा ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।