Tuesday, September 23

गंजबासौदा-नर्स की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

bpl-n21251-largeगंजबासौदा| शासकीय जन चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के साथ आए दिन अभद्रता की जाने की बात आम हो गई है। नर्सों के व्यवहार से मरीज और उनके परिजन नाराज है। गुरुवार दोपहर उपचार कराने पहुंचे बेहलोट बायपास निवासी प्रमोद शर्मा भर्री के साथ नर्स भावना परमार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद डा. प्रमोद दीवान को लिखित आवेदन सौंपकर की गई।

मरीज ने बताया कि उपचार के दौरान वह बैंच पर लेटा हुआ था तभी नर्स ने बैंच से हटने को कहा। थकावट और बीमारी के कारण उठने में थोड़ी देरी हो गई तो नर्स आग बबूला हो उठी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर बैंच से हटा दिया। आवेदन के साथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई है ताकि संबंधित नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।