Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर
समझ नहीं पा रहा हूं कि मुलायम की बात पर हंसूं या रोऊं : मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोते के तिलक में उन्हें अपने गांव सैफई बुलाने वाले और रेल बजट का स्वागत करने वाले समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को शुक्रवार को एक जबर्दस्त कटाक्ष से हैरान कर दिया। मुलायम लोकसभा में उस वक्त अवाक रह गए जब मोदी ने उनकी एक टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह मुलायम सिंह यादव की बात पर हंसें या रोएं।
सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुलायम सिंह ने गुरुवार को कहा था कि बनारस के अस्सी घाट पर मोदी ने तीन महीने पहले सफाई कराई थी, लेकिन फिर वही स्थिति है।
मोदी ने शुक्रवार को चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 'मुलायम जी ने कहा है कि अस्सी घाट की सफाई का काम तीन महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं उनकी इस बात पर हंसू या रोऊं।'
उन्होंने कहा, 'मैं समझ नहीं पा र...










