Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज
EDITORIAL-मोदी और हिन्द महासागर यात्रा
नरेन्द्र मोदी की हिन्दमहासागर यात्रा से एक नए विश्वास का जन्म हुआ है शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह से अपने पड़ोसी देशों के राष्टध्यक्षों को आमंत्रित करके नरेन्द्र मोदी ने यह संकेत दे दिया था कि हम सबके साथ मिलकर आगे बढऩा चाहते हैं जिससे हम मानवता की सेवा कर सकें। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने जापान और अमेरिका की यात्रा भी की। और भारत की धूमिल होती छवि को उजारने का प्रयास किया। और अब सेशल्स,मॉरिशस और श्रीलंका की यात्रा से हिन्द महासागर में रिश्तों की नवीन प्रगाड़ता प्रकट कर दी। हम यदि मौरिशस की बात करें तो इस देश की साठ प्रतिशन आबादी हिन्दू है इस नाते हमारा भावनात्मक जुड़ाव स्पष्ट दिखाई देता है। नरेन्द्र मोदी ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए मॉरिशस को आर्थिक मदद की घोषणा के साथ इस देश के विकास में पूर्ण सहयोग देने का वायदा भी किया । इसी तरह श्रींलका से भी हमारा पौराणिक नाता है। रामाय...










