छतरपुर
पंचायत चुनाव के समय की आपसी रंजिश की वजह से सोमवार को पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला को गोली मार दी गई। इस घटना में बुंदेला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोली मारने वाले व्यक्ति का नाम मोनू बताया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एम पी पुराणिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेला को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
उन्होने कहा कि आरोपी मोनू ने बुंदेला को गोली मारकर घायल कर दिया। बारीगढ़ जनपद पंचायत चुनाव के दौरान बुंदेला समर्थित रामविलास वाजपेयी अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए थे, जबकि मोनू के पिता प्राण सिंह उनसे पराजित हुए थे। इसे लेकर मोनू को बुंदेला से नाराजगी थी। एसडीओपी ने कहा कि मोनू ने बुंदेला की पीठ पर गोली चलाई, जो उनके सीने को चीरती हुई बाहर निकल गई। उन्होने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।