Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
टीम इंडिया की जीत पर इंदौर में मना क्रिकेट का दशहरा —
इंदौर में जश्न मनाने सड़कों पर उतरा जन सैलाब
इंदौर. टीम इंडिया की जीत ने युवाओं में ऐसा जोश भरा कि सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। मैच खत्म होने के महज 15 मिनट के भीतर ही पलासिया से खजूरी बाजार तक क्रिकेट प्रेमियों का जश्न दिख रहा था। एमजी रोड पर जाम था। जगह-जगह हाथों में तिरंगे लिए युवाओं की टोलियां नजर आ रही थीं। हर किसी की एक ही मंजिल थी राजबाड़ा।
स्टेडियम की दर्शक क्षमता 26700 है लेकिन 30 हजार से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी, एमपीसीए से जुड़े लोग अपने परिचितों को आराम से अंदर ले जाकर बैठाते रहे वहीं अन्य लोग एक पारी होने के बाद भी गेट पर पुलिसवालों से अंदर जाने की गुहार लगाते रहे।
यहां पूरा शहर जीत का जश्न मनाने के लिए मौजूद था। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। रात करीब पौने दस बजे राजबाड़ा पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। साकेत, पलासिया, विजयनगर, ...










