Wednesday, September 24

जापानी टीम को पसंद आई भोपाल लाइट मेट्रो परियोजना — 12000 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ मंज़ूर

download4_1444860691
अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द शुरू होगा लाइट मेट्रो का काम 
भोपाल. भोपाल व इंदौर में प्रस्तावित लाइट मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 12 हजार करोड़ के कर्ज का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को भोपाल आई जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जायका) की टीम को यह प्रोजेक्ट रास आया है। टीम ने सरकार से डीपीआर मांगी है। इसके अध्ययन के बाद जायका कर्ज देने के लिए केंद्र सरकार से करार करेगी। फिर राज्य शासन को राशि जारी की जाएगी।
जायका के असिस्टेंट डायरेक्टर तानिगुची योशिकाजु व असिस्टेंट चीफ डेवलपमेंट विशेषज्ञ एमपी सिंह के साथ नगरीय प्रशासन संचालनालय के अफसरों ने सुबह एक घंटे मेट्रो ट्रेन का प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान टीम ने प्रोजेक्ट की तकनीक, फायदा और पर्यावरण संबंधी सवाल पूछे। संचालनालय के कमिश्नर विवेक अग्रवाल ने टीम को दोनों शहरों के रूट, प्रथम चरण के रूट और इसकी जरूरत की जानकारी दी।