पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 10 जिलों की 49 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग हुई। कुल 57% वोटिंग हुई है। यह पिछली बार से 6.5% ज्यादा है। 2010 के विधानसभा चुनाव में इन 49 सीटों पर 50.5% वोटिंग हुई थी। इस बार पहले फेज में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की। 59.5% महिलाओं ने और 54.5% पुरषों ने वोट डाले।
सबसे ज्यादा खगड़िया में 61.06% वोटिंग हुई है। दूसरे फेज की वोटिंग 16 अक्टूबर को है। इस बीच, जमुई में एलजेपी (एनडीए) कैंडिडेट विजय सिंह पर सोनो थाने तहत आने वाले महेश्वरी गांव में हमला हो गया। हमलावरों ने एलजेपी कैंडिडेट पर कई राउंड गोलियां चलाईं। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। एलजेपी कैंडिडेट हमले में बाल- बाल बच गए।