Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर
जनरल टिकट 1 मार्च से केवल तीन घंटे ही वैलिड होगा
नई दिल्ली.रेलवे ने जनरल टिकट को लेकर जो बदलाव किए थे वे 1 मार्च से लागू हो गए हैं। अब 200 किलोमीटर से कम दूरी का जनरल टिकट खरीदने के बाद केवल तीन घंटे ही वैलिड होगा। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने संसद में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने घाटे से बचने के लिए नए नियम लागू किए हैं। 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले पैसेंजर्स पर नहीं होगा असर..
- पैसेंजरों को टिकट खरीदने के बाद तीन घंटे के भीतर ही ट्रेन पकड़नी होगी। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो इसके बाद उन्हें विदाउट टिकट मानकर जुर्माना वसूला जाएगा।
- मान लीजिए आप जहां जाना चाहते हैं, उस स्टेशन तक जाने वाली कोई ट्रेन अगर उस दौरान वहां से रवाना नहीं होती है। तो पहली ट्रेन जब भी उस स्टेशन तक जाने वाली आएगी तब तक टिकट वैलिड माना जाएगा।
- 199 किलोमीटर तक के सफर के लिए ली गई जनरल टिकट पर अब कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
- 200 किल...



