Monday, October 20

नशे में धुत्त एक पुलिस वाले ने कुछ लड़कियों को जमकर परेशान किया

इंदौर।मप्र के धार जिले में नशे में धुत्त एक पुलिस वाले ने कुछ लड़कियों को जमकर परेशान किया । बार-बार रास्ता रोककर इन लड़कियों को रोक-रोककर जब ये बदतमीजी करने लगा तो उन्होंने लोगों से मदद मांगी और फोन कर परिजनों को बुलाया। हंगामा बढ़ते देख पुलिसवाले की हेकड़ी निकल गई और वो माफी मांगने लगा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची ने आरोपी पुलिसवाले के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रुको तुमसे बात करना है कहकर स्टूडेंट का तीन बार रोका रास्ता…
– धार कोतवाली थाने की एसआई अंजना धुर्वे ने बताया कि ये घटना खेड़ापति मार्ग की है।

– तीनों छात्राएं कॉलेज से घर जा रही थीं।
– रास्ते में पुलिस का एक जवान बाइक से आया और रास्ता रोककर खड़ा हो गया।
– इस पर छात्राएं दूसरे रास्ते से जाने लगीं तो बोला रुको तुमसे कुछ बात करनी है।
– छात्राएं बिना कुछ कहे वहां से जाने लगीं तो जवान ने उनका पीछा करते हुए फिर से रास्ता रोक लिया।
– इसके बाद फिर से छात्राएं वहां से बिना कुछ कहे आगे निकलने लगीं तो फिर से जवान ने उनसे बात करने की बात कही।
– जब जवान ने छात्राओं को तीसरी बार रोका तो उन्होंने राह चलते लोगों को पूरी बात बताते हुए परिजनों को भी फाेन कर दिया।
– इस पर घबराकर जवान विक्रम मुकाती लोगों से कहने लगा कि कुछ नहीं बोला इनको। इसके बाद वह माफी मांगने लगा।
– छात्राओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जवान के खिलाफ रास्ता रोकने और छेड़छाड़ करने का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
– विक्रम 34वीं बटालियन, धार में पदस्थ है।