Monday, October 20

भारत ने 5 विकेट से जीत लिया मैच और विराट ने उड़ाया आफरीदी का मजाक,

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है, मैदान पर ही जलवा दिखेगा और फील्ड पर हुआ भी कुछ ऐसा ही। फील्डिंग से लेकर बैटिंग तक विराट जबरदस्त एग्रेशन और जोश में दिखे।
– आफरीदी के आउट होने पर जहां पूरी टीम जश्न मना रही थी वहीं विराट के सेलिब्रेशन का तरीका कुछ अलग था।
– उन्होंने जडेजा से हाथ मिलाने के बाद फनी अंदाज में दौड़ने का इशारा किया। विराट का ये इशारा आफरीदी की तरफ था।
– टी20 के विस्फोटक बैट्समैन में से एक पाकिस्तानी कप्तानी शाहिद आफरीदी भारत के खिलाफ सिर्फ 2 रन बना सके।
– उन्हें रवींद्र जडेजा के जबरदस्त थ्रो पर धोनी ने आउट किया। दूसरा रन लेने के चक्कर में आफरीदी क्रीज से काफी दूर रह गए।
 
– विराट ने पाक बैट्समैन खुर्रम खान को रन आउट भी किया। उनके डायरेक्ट थ्रो ने स्टम्प्स बिखेर दिए थे।
– उन्होंने युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या के साथ इसे सेलिब्रेट किया।
– पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 17.3 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 15.3 ओवर में 85 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया।