Sunday, October 19

ट्रक के सहारे एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव मिला

betwaanchal news
betwaanchal news

चंदौली/वाराणसी. अलीनगर थाना के सिंघितालि क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के सहारे एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव मिला है। शव देख हाईवे से गुजर रहे लोग ने उसकी सूचना थाने में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 – सिघींताली गांव के नजदीक NH-2 पर ट्रक के सहारे व्यक्ति का लटकता शव मिला।
– ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया और थाने ले गई।
– कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्रीय संजय यादव ने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए हाईवे की तरफ गया था। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक ट्रक के पिछले हिस्से पर लगभग एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। वहां इकट्ठे लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। वहीं, ढाबा मालिक सुभाष ने बताया कि ट्रक रात में आया थी। ट्रक से दो लोग उतरे और ढाबे पर खाना भी खाया। ट्रक पंजाब का है।

अलीनगर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कागजातों से पता चला है कि वह पंजाब के पटियाला का रहने वाला है। ट्रक मालिक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। मृतक के पास से बरामद सामान और मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ लोगों को थाने बुलाया गया है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या लग रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पाएगा।