Sunday, October 19

युवक को मारकर खोलते पानी में उबाला गया

आजमगढ़. बिलरियागंज इलाके में एक युवक को ऐसी मौत दी गई, जिसे सुनकर किसी भी रूह कांप जाए। प्रेमिका से मिलने गए युवक को मारकर उसके शव को पहले जलाने की कोशिश की गई। बाद में उसे सि‍र के बल एक बड़े भगोने में डालकर खौलते पानी में उबाल दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
नसीरपुर गांव निवासी मोदस्सिर (20) का शव शनिवार को ईशा पुत्र सगीर के घर से पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को मो‍दस्सिर का पहले फोन आया कि वह घर नहीं आएगा। जब बाद में हम लोगों ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह जब उसकी तलाश में निकले तो उसकी हत्या होने की सूचना मिली।
एसपी दयानंद मिश्रा का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। मोदस्सिर को लड़की के घरवालों ने किसी बहाने से घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की। इसमें उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से सिलेंडर भी बरामद किया गया है।