मौनी बाबा पिछले 28 फरवरी से समाधि 13 मार्च को समाधि से बाहर आएंगे
भटगामा (मधेपुरा)।प्रमोद बाबा (मौनी बाबा) पिछले 28 फरवरी से समाधि लिए हुए हैं। हजारों लोग रोज यहां पूजा करने आ रहे हैं। समाधि स्थल पर 24 घंटे रामायण पाठ जारी है। भक्त बाबा को साक्षात विष्णु का अवतार बताते हैं। बाबा के विरोध में कोई एक शब्द सुनने को तैयार नहीं है।
-बाबा 13 मार्च को समाधि से बाहर आएंगे। इसके अगले दिन बाबा विजय घाट जाकर स्नान करेंगे।
- वहीं से कोसी का पानी लाकर भटगामा के नाथ बाबा स्थान परिसर में विराट विष्णु यज्ञ का शुभारंभ करेंगे।
- भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर वहां आधा दर्जन चौकीदार तैनात कर दिया है।
- इसमें तीन की ड्यूटी दिन में और तीन की रात में रहती है।
- बाबा मूल रूप से पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। भटगामा में इनके रिश्तेदार हैं।
- लोगों का कहना है कि पहले बाबा दो माह के लिए समाधि लेने की बात कह रहे थे, लेकिन गांव वालों ने मना कर दिया।
- फिर ...







