Sunday, October 19

चार महिलाओं ने दुकान से गहने चुराए

betwaanchal news
betwaanchal news
बाड़मेर (राजस्थान)।

गुरुवार शाम 4.30 बजे चार महिलाएं, तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ दुकान में घुसी। इस दौरान दुकान में गेनमल का लड़का ललित था। शातिर महिलाओं ने कहा कि उन्हें कड़े और कुछ चांदी के आइटम खरीदने है। इस पर वह खड़ा होकर दूसरी तरफ के काउंटर पर महिलाओं को आभूषण दिखवाने लग गया। चार महिलाओं में दो महिलाएं आभूषण देख रही थी।
एक के हाथ में बच्चा था बार-बार उसे चुप कराने का प्रयास करती रही। वहीं, तीसरी महिला इस तरह से उन चारों महिलाओं के बीच खड़ी हुई कि चौथी महिला जो काउंटर से चोरी करेगी वो नजर नहीं आए। दुकानदार को महिलाओं ने बातों में उलझाए रखा। एक महिला ने काउंटर के अंदर प्लास्टिक की दो डब्बी को एक-एक करके बारी से निकाला और बच्चा संभाल रही उस महिला को दे दिया। ये पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो रहा था।
इसके बाद महिलाओं ने दोनों डब्बी को बच्चे को ओढ़ा रखे कपड़े में छुपा लिया। दो महिलाओं को इधर हाथ साफ करने का इशारा हुआ तो कहा कि ये अंगूठियां पसंद नहीं है। मुझे तो कुछ दूसरे तरह के कड़े चाहिए, जो आपके पास नहीं है। इसके बाद चारों महिलाएं दुकान से निकल गई। इन महिलाओं में एक ने पीली, एक आसमानी और दो लाल साड़ी पहनी हुई थी।
दुकानदार ने एक घंटे तक काउंटर को नहीं संभाला था। जब 6 बजे काउंटर की तरफ देखा तो उसमें सोने के आभूषण रखी डब्बी गायब देख दुकानदार के होश उड़ गए। इस पर ललित के पिता गेनमल के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पूरा माजरा सामने गया।
घटना के बाद बाड़मेर डीएसपी ओपी उज्ज्वल, कोतवाली थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता ज्वैलरी की दुकान का मौका मुआयना किया। ज्वैलरी व्यापारी ललित से घटना के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखे।