Sunday, October 19

पाकिस्तान टीम एशिया कप से बाहर पूर्व पाक क्रिकेटर्स का गुस्सा कप्तान शाहिद आफरीदी

betwaanchal news
betwaanchal news

स्पोर्ट्स डेस्क.पाकिस्तान टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच हारने के बाद पूर्व पाक क्रिकेटर्स का गुस्सा कप्तान शाहिद आफरीदी पर फूट पड़ा। पूरे पाकिस्तान में उनकी कप्तानी का विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी से हटाने की मांग करते दिखे।

– फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया।
– बैट्समैन की खराब परफॉर्मेंस से पाक सिर्फ 129 रन ही बना सकी। कप्तान आफरीदी तो खाता भी नहीं खोल सके।
– बॉलिंग में भी आफरीदी ने कई गलत फैसले लिए। शोएब मलिक से सिर्फ ओवर करवाया, वो भी 15वां।
– जबकि, उन्हें पिच से मदद मिल रही थी। एक ओवर में भी वे एक विकेट लेने में सफल रहे।
– फील्डिंग में भी कई गलतियां हुईं। कप्तान ने अंतिम ओवर्स में जो फील्ड सेट की थी उसकी भी आलोचना हुई।
– पूरे मैच में आफरीदी अटैकिंग नहीं बल्कि, डिफेंसिव और निगेटिव एप्रोच में दिखे।