गंजबासौदा | नगर पालिका द्वारा कुछ महीने पूर्व महाराणा प्रताप बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जोरशोर से अभियान चलाकर गुमठियां हटाई गई थी। कार्रवाई बंद होते ही परिसर में दोबारा से गुमठियां स्थापित हो गई है। इससे बस स्टैंड की बैठक व्यवस्था बिगड़ऩे के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि परिसर में बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है क्योंकि अधिकांश भाग में गुमठियां संचालित हो रही हैं। शेष भाग में मनीहारी दुकान संचालक अपनी अपनी दुकानें चला रहे हैं। हालत यह है कि बसों के इंतजार में यात्रियों को कई घंटे खड़े होकर गुजारना पड़ते हैं। मोहन कुशवाह ने बताया कि बस स्टैंड परिसर से अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से नहीं चलाया गया।