Tuesday, November 11

भोपाल संभाग

अमेरिका की तरह भारत भी एयर स्ट्राइक के सबूत  दे – दिग्विजय
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

अमेरिका की तरह भारत भी एयर स्ट्राइक के सबूत दे – दिग्विजय

इंदौर - भारतीय वायुसेना के द्वारा पकिस्तान की जमीन पर किये गए एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना का एक जबाज पायलेट पकिस्तान की गिरफ्त में आगया था जिसके बाद भारत ने पकिस्तान पर दवाव बनाते हुये पायलेट की वापसी करवा ली थी जिसके बाद अब भारतीय वायुसेना के द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर राजनीति शुरू हो गयी हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार से पाक सीमा में भारत के हवाई हमले के सबूत देने के लिए कहा है। उनके मुताबिक, जिस तरह अमेरिका ने ओसामा ऑपरेशन के ठोस सबूत दिए थे, वैसे ही भारत सरकार को भी पेश करने चाहिए। 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी कैम्प तबाह किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई में 350 आतंकी मारे गए थे। 27 फरवरी को पाक के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 को मार गि...
कल से शुरू हो रही हैं हाई स्कूल की परीक्षाएं
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर

कल से शुरू हो रही हैं हाई स्कूल की परीक्षाएं

फाइल फोटो गंजबासौदा | माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं वही हायर सेकण्डरी की परीक्षाएं 2 मार्च से हो रही हैं, पूरे जिले में लगभग 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 37470 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 23434 और हायर सेकंडरी के 14036 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिले में 72 में 14 अति संवेदनशील और 4 संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों में सुरक्षा बल भी तैनात किया जाएगा। नकल रहित परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी के लिए जिला स्तरीय, ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल बनाया गया है। हाई स्कूल का इसमें पहला पेपर संस्कृत का होगा। वही हायर सेकंडरी का पहला पेपर हिंदी विशिष्ट का होगा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 8.45 बजे के बाद प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ...
दिन दहाड़े  बन्दूक की नोक पर लूट करने वाले आरोपी पकड़ाए
Uncategorized, अपराध जगत, गंजबासौदा

दिन दहाड़े बन्दूक की नोक पर लूट करने वाले आरोपी पकड़ाए

गंजबासौदा| गत दिवस सोना चांदी व्यापारी रामेश्वर सोनी का बैग अज्ञात चोर बन्दूक की नोक पर लूट लिया था इस लूट के बाद लोगो में भय का माहौल बना हुआ था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो के खिलाफ जाँच शुरू की | जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया हैं पूछताछ में इन आरोपियों ने लूट की बारदातको कबूल कर लिया हैं पुलिस ने बताया की आरोपी इंद्रपाल सिंह बुंदेला पुत्र केहर सिंह निवासी जिला ललितपुर व उसके अन्य साथी कारन उर्फ़ चैन सिंह मीना व मंझले राजा के साथ मिलकर सोना चांदी व्यापारी का बन्दूक की नौक पर ग्राम सिरनोटा में लूट की थी लूट के बाद ये आरोपी घटेरा उदयपुर मार्ग की तरफ भाग गए इन आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मुरादपुर के पास एक खदान में छुप गए थे एबं देर रात आरोपी अपने एक साथी प्रेमसिंह निवासी बेरखेड़ी पहुंच कर उन्होंने लूट के माल की हिस्सेदारी ...
बेतवा पुल पर नही लगाई रेलिंग
Uncategorized, गंजबासौदा

बेतवा पुल पर नही लगाई रेलिंग

गंजबासौदा | गंजबासौदा से सिरोंज के बीच की सड़क निर्माण कार्य बंसल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा किया गया था लेकिन कंपनी बीच में ही निर्माण कार्य छोड़कर चली गयी हैं, गंज गांव के पास बेतवा नदी पर बने पुल पर भी कपनी के द्वारा अधूरा निर्माण किया गया हैं कम्पनी ने पुल के दोनों साइड रेलिंग नहीं लगाई हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता हैं इतना ही नहीं पुल के आसपास कम्पनी के द्वारा गद्दे भी नहीं भरे गए हैं लेकिन इस और किसी का ध्यान अभी तक नहीं गया हैं, नागरिको कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं की इन खाली गड्डो को भरवा दिया जाए लेकिन प्रशासन के द्वारा भी अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी हैं मुख्य नगर में भी छोड़ा अधूरा निर्माण निर्माण कम्पनी के द्वारा नगर के स्टेशन से सिरोंज तक सड़क निर्माण कराया जाना था किन्तु कम्पनी ने सड़क निर्माण कार्य भी अधूरा छोड़ दिया हैं जिससे नागरिक परेशान हो रहे है सड़क निर्माण...
खड़े ट्रक से टकराई बस कई घायल
Uncategorized, गंजबासौदा

खड़े ट्रक से टकराई बस कई घायल

फाइल फोटो गंजबासौद| विदिशा से गंजबासौदा की और आने वाली बस ग्राम सकरौली के पास खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमे बस में सवार पड़रिया निवासी रामजी दास 50 वर्ष, कुंडलपुर निवासी माखनसिंह 42 वर्ष, निचरोंन पड़रिया निवासी नत्थी बाई, खैराई निवासी चंद्रेश रघुवंशी 38 वर्ष, इकोडिया निवासी जयराम वंशकार 40 वर्ष, जावती निवासी दीवानसिंह मीना 60 वर्ष, मेरखेड़ी निवासी काशीबाई जाटव 60 वर्ष, बरेठ रोड निवासी मनीष साहू 26 वर्ष, पगरानी निवासी शंकर सिंह प्रजापति 70 वर्ष घायल हुए हैं। वही ट्रक ड्राइवर अनिल और क्लीनर शकील अहमद गंभीर रूप घायल हो गए हैं उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं बस ड्राइवर फरार हो गया हैं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की यात्री बस विदिशा से गंजबासौदा की ओर आ रही थी। उधर होशंगाबा...
खाई में गिरी पुलिस बस महिला आरक्षक घायल
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, हादसा

खाई में गिरी पुलिस बस महिला आरक्षक घायल

उज्जैन| ट्रेनी महिला आरक्षकों से भरी हुयी राज्य पुलिस की एक बस गुरुवार देर शाम खाई में गिर गई। इसमें करीब 35 ट्रेनी महिला आरक्षकों को चोटें आई हैं। वही तीन गंभीर रूप से भी घायल हैं। बस जहां गिरी वहां से 10 फीट की दूरी पर विद्युत डीपी लगी हुई थी। अगर वाहन उससे टकराता तो हादसा बड़ा भी हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बस ताजपुर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर किया गया है देर रात तक कई ट्रेनी महिला आरक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। आईजी राकेश गुप्ता, एसपी सचिन अतुलकर ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को देखा। बताया जा रहा हैं की महिला आरक्षकों से भरी हुयी ये बस प्रशिक्षु महिला आरक्षकों की फायरिंग की ट्रेनिंग चल रही है। इसके चलते गुरुवार को करीब 50 ट्रेनी आरक्षक देवास के जामगोद स्थित फायरिंग रेंज पर गई थी। शाम को सभी बस...
निलंबन के बाद पंचायत सचिव ने की आत्महत्या
Uncategorized, गंजबासौदा, हादसा

निलंबन के बाद पंचायत सचिव ने की आत्महत्या

गंजबासौदा | ग्राम गंज में पिछले 3 दिनों से लापता सचिव का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला हैं,घटना की जानकारी लगने पर देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को बरामद कर उसका परीक्षण कराया और फिर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बैदनखेड़ी निवासी करीब 48 वर्षीय रामसिंह कुशवाह जनपद पंचायत में पंचायत सचिव थे। वे पिछले एक वर्ष से निलंबित चल रहे थे उनके निलंबन का कारण हरिपुर खैस्र्‌आ, बरमढ़ी और गौड़खेड़ी मार में पंचायत सचिव के रूप में पदस्थ रहते हुये शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नटेरन जनपद पंचायत किया गया था। अपने निलंबन के बाद से ही रामसिंह कुशवाह परेशान रहते थे और इसी परेशानी के चलते गत 14 फरवरी की शाम को वह घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। का...
मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार राजधानी से बहार होगी कैबनेट की बैठक
Uncategorized, भोपाल संभाग, राज्य समाचार

मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार राजधानी से बहार होगी कैबनेट की बैठक

भोपाल | मध्यप्रदेश के गठन के बाद पहली बार मध्य्प्रदेश के इतिहास में कैबिनेट की बैठक राज्य के राजधानी के बहार हो रही हैं. कमलनाथ सरकार के द्वारा कैबिनेट की बैठक जबलपुर में हो रही हैं, इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरुआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए 18 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले लेखानुदान को मंजूरी दी जा सकती हैं वही इसके अलावा कई अन्य घोषणाओ का ऐलान भी कर सकते हैं\ मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को जबलपुर में बिजली कंपनियों के शक्ति भवन स्थित मुख्यालय में अपनी कैबिनेट की बैठक लेंगे। सीएम कमलनाथ अपने मंत्रियों के साथ शक्ति भवन में कैबिनेट की बैठक लेंगे। कैबिनेट की ये बैठक करीब एक घंटे चलेगी, जिसके बाद सीएम कमलनाथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और शाम चार बजे पुलवामा हमले मे शहीद हुए जबलपुर के जवान को श्रृद्धांजली देने जिले के खुड़ावल गांव रवाना हो जाएंगे। इस कैव...
आतंकी सरपरस्तों बहुत बड़ी गलती कर दी हैं, अब सजा भुगतने को तैयार रहो – पी.एम. मोदी
Uncategorized, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

आतंकी सरपरस्तों बहुत बड़ी गलती कर दी हैं, अब सजा भुगतने को तैयार रहो – पी.एम. मोदी

नईदिल्ली | कल जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले से पूरा देश स्तब्ध हैं. पूरा देश आक्रोशित हैं लोगो ने इस हमले में शहीद हुए जबानो के लिए श्रद्धा स्वरुप केंडल मार्च निकला वही आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर एक हाई लेबल की मीटिंग की जिसमे तीनो सेना प्रमुख, बित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एबं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल शामिल थे, इस मीटिंग के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा की पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं,  दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं. पीएम ने कहा कि देश को सैनिकों के शौर्य पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है. अतंकी सरपरस्तों बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले अं...
1 महीने से अपने पिता के  शव के साथ रह रहे हैं ये  आईपीएस अधिकारी, आला अधिकारी पहुंचे उनके घर
Uncategorized, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

1 महीने से अपने पिता के शव के साथ रह रहे हैं ये आईपीएस अधिकारी, आला अधिकारी पहुंचे उनके घर

भोपाल | पिछले 1 महीने से आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा अपने पिता के शव के साथ पिछले एक महींने से रह रहे हैं, इस घटना की जानकारी तब लगी जब उनके घर के बहार तैनाट दो कांस्टेबल ने घर में से बदबू आने की बात कही, आईपीएस अफसर के घर में शव रखे होने की सूचना के बाद गुरुवार दोपहर पुलिस महकमे के एक अफसर आज दोपहर उनके घर गए थे। उन्होंने बताया कि राजेंद्र मिश्रा की बहन डॉक्टर हैं, उनके पिता की नब्ज चल रही है और वे उनका इलाज कर रही हैं। वहीं बदबूं आने जैसी किसी बात से पड़ोसियों ने इनकार किया है। वहीं इस मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन कहा कि वो इस मामले में मुख्यमंत्री से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे। हलाकि राजेंद्र कुमार मिश्रा के पिता की मौत की पुष्टि भोपाल का नमी अस्पताल भी कर चूका हैं, अस्पताल ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर चूका हैं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना हैं कि आईपीएस...