
नईदिल्ली | कल जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले से पूरा देश स्तब्ध हैं. पूरा देश आक्रोशित हैं लोगो ने इस हमले में शहीद हुए जबानो के लिए श्रद्धा स्वरुप केंडल मार्च निकला वही आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर एक हाई लेबल की मीटिंग की जिसमे तीनो सेना प्रमुख, बित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एबं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल शामिल थे, इस मीटिंग के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा की पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं. पीएम ने कहा कि देश को सैनिकों के शौर्य पर उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है. अतंकी सरपरस्तों बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले अंजाम देने वालों को सजा जरूर मिलेगी. पीएम ने कहा कि इस वक्त देश में कुछ कर गुजरने की भावना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे गई है. पीएम ने कहा कि वे आतंकी सगंठनों और उनके सरपरस्तों को ये बताना चाहते हैं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं. इसकी बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी.