Sunday, October 19

दिन दहाड़े बन्दूक की नोक पर लूट करने वाले आरोपी पकड़ाए

गंजबासौदा| गत दिवस सोना चांदी व्यापारी रामेश्वर सोनी का बैग अज्ञात चोर बन्दूक की नोक पर लूट लिया था इस लूट के बाद लोगो में भय का माहौल बना हुआ था पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो के खिलाफ जाँच शुरू की | जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया हैं पूछताछ में इन आरोपियों ने लूट की बारदातको कबूल कर लिया हैं पुलिस ने बताया की आरोपी इंद्रपाल सिंह बुंदेला पुत्र केहर सिंह निवासी जिला ललितपुर व उसके अन्य साथी कारन उर्फ़ चैन सिंह मीना व मंझले राजा के साथ मिलकर सोना चांदी व्यापारी का बन्दूक की नौक पर ग्राम सिरनोटा में लूट की थी लूट के बाद ये आरोपी घटेरा उदयपुर मार्ग की तरफ भाग गए इन आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मुरादपुर के पास एक खदान में छुप गए थे एबं देर रात आरोपी अपने एक साथी प्रेमसिंह निवासी बेरखेड़ी पहुंच कर उन्होंने लूट के माल की हिस्सेदारी की पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 31/19, 394 के तहत मार्ग कायम किया हैं | पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा जिन्दा कारतूस एबं लूटी गयी जेबरात को जप्त लिया हैं