
गंजबासौद| विदिशा से गंजबासौदा की और आने वाली बस ग्राम सकरौली के पास खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमे बस में सवार पड़रिया निवासी रामजी दास 50 वर्ष, कुंडलपुर निवासी माखनसिंह 42 वर्ष, निचरोंन पड़रिया निवासी नत्थी बाई, खैराई निवासी चंद्रेश रघुवंशी 38 वर्ष, इकोडिया निवासी जयराम वंशकार 40 वर्ष, जावती निवासी दीवानसिंह मीना 60 वर्ष, मेरखेड़ी निवासी काशीबाई जाटव 60 वर्ष, बरेठ रोड निवासी मनीष साहू 26 वर्ष, पगरानी निवासी शंकर सिंह प्रजापति 70 वर्ष घायल हुए हैं। वही ट्रक ड्राइवर अनिल और क्लीनर शकील अहमद गंभीर रूप घायल हो गए हैं उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं बस ड्राइवर फरार हो गया हैं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की यात्री बस विदिशा से गंजबासौदा की ओर आ रही थी। उधर होशंगाबाद से सब्जी भरकर आगरा की ओर जा रहा ट्रक ग्राम सकरौली के पास मोड़ पर क्लच जाम हो जाने से खड़ा था। तभी पीछे से आ रही यात्री बस इस खड़े ट्रक से टकरा गई।