
गंजबासौदा | गंजबासौदा से सिरोंज के बीच की सड़क निर्माण कार्य बंसल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा किया गया था लेकिन कंपनी बीच में ही निर्माण कार्य छोड़कर चली गयी हैं, गंज गांव के पास बेतवा नदी पर बने पुल पर भी कपनी के द्वारा अधूरा निर्माण किया गया हैं कम्पनी ने पुल के दोनों साइड रेलिंग नहीं लगाई हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता हैं इतना ही नहीं पुल के आसपास कम्पनी के द्वारा गद्दे भी नहीं भरे गए हैं लेकिन इस और किसी का ध्यान अभी तक नहीं गया हैं, नागरिको कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं की इन खाली गड्डो को भरवा दिया जाए लेकिन प्रशासन के द्वारा भी अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी हैं
मुख्य नगर में भी छोड़ा अधूरा निर्माण
निर्माण कम्पनी के द्वारा नगर के स्टेशन से सिरोंज तक सड़क निर्माण कराया जाना था किन्तु कम्पनी ने सड़क निर्माण कार्य भी अधूरा छोड़ दिया हैं जिससे नागरिक परेशान हो रहे है सड़क निर्माण कार्य अधूरा रह जाने से नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और अधूरा निर्माण होने से नागरिको की लगातार धुल का सामना भी करना पड़ रहा हैं
लगातार हो रहे वाहन चोरी
गंजबासौदा| नगर आये दिनों वाहन चोरी हो रहे हैं ये वाहन शादियों, पार्टीओ,मेर्रिज,गार्डन,मंदिर आदि से चोरी हो रहे हैं ऐसा लगता हैं की शहर में कोई मोटर साइकिल चोर गिरोह सक्रिय हैं, वाहनों की चोरी होने के अगर थाने में रिपोर्ट लिखे जाती हैं तो पुलिस वाले भी बस खानापूर्ति करके रह जाते हैं,इन्ही लगातार होती चोरियों के चलते मालवा यूथ क्लब ने एसडीओपी देवेंद्र यादव को एक ज्ञापन सौपा हैं ज्ञापन देने वालो में कपिल साहू,अमन राजपूत सहित अन्य लोग शामिल थे