घर से भागी लड़की शादी कर लौटी
सिरोंज| सिरोंंज थाना में कल का दिन पुलिस प्रशासन के लिए अच्छा खासा सिरदर्द बना रहा, एक प्रेमी शादी करके सिरोंज थाने में अपना बयान दर्ज करने के लिए आया इसी दौरान युवती के माता पिता भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे युवती के परिजन बार बार युवती से मिलने का बोल रहे थे और युवती को अपने साथ ले जाना चाहते थे , जबकि युवती अपने प्रेमी के साथ ही जाने की बात कह रही थी। युवती के परिजन रो-रोकर अपनी पीढ़ा पुलिस को बता रहे थे तो पुलिस उन्हें लगातार समझाइश देकर शांत रहने की बात कह रही थी। करीब एक घंटे तक थाना परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही।
बताया जा रहा हैं की सिरोंज के वार्ड न. 14 में वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने घर के सामने ही मोबाइल दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ घर से भाग कर शादी कर ली, शादी कर लौटे युवक और युवती ने सबसे पहले विदिशा एसपी कार्यालय पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराये और इसके...










