गंजबासौदा | जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार नगर में खाद्य बिभाग द्वारा एक टीम का गठन कर शहर भर में होटलो पर जांच की जा रही हैं. जाँच के दौरान टीम ने नगर के कई होटलो पर सेम्पल एकत्रित किये और उनको जाँच के लिए भेजा। जाँच के दौरान टीम ने स्टेशन रोड पर स्थित मारवाड़ी होटल, मील रोड स्थित श्रीराम डेरी से पनीर का सैंपल और गंगा स्वीट्स से मिठाइयों के सैंपल की जाँच की जबकि नगर में और भी कई दुकाने हैं. ऐसा लगता हैं की नगर में केबल इन्ही प्रतिष्ठानों पर जाँच करने के लिए टीम का गठन किया था,