Sunday, October 19

पंद्रह हजार रूपए के लिए में घुसकर की हत्या

भोपाल| भोपाल के पास स्थित बिलखिरिया में कुछ दबंगो ने पंद्रह हजार रूपए के चक्कर में घर में घुस कर एक ब्यक्ति की हत्या कर दी हैं. बताया जा रहा हैं की आरोपी अपने करीब बीस साथियो के साथ मिलकर डंडे और तलबारो से व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी. इस हमले में मृतक के दो बेटो को भी गंभीर चोट आयी हैं. जिन्हे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी, प्राप्र्त जानकरी के अनुसार आरोपी बबली और मृतक इंदल सिंह के बीच एक ट्रेक्टर को लेकर विवाद चल रहा था,

मृतक की बेटी उर्मिला पारदी ने बताया कि उसके पिता ने इंदल सिंह से एक ट्रैक्टर खरीदा था। इंदल इसके कागजात नहीं दे रहा था, क्योंकि सौदे के सिर्फ 15 हजार रुपए देना शेष थे। इसी को लेकर इंदल और पिता का सोमवार को विवाद हुआ था । इंदल ने उसके पिता के साथ मारपीट भी की थी। उसके बाद रात में इंदल सिंह, सौदन सिंह, समुंदर, कृपाल, कपिल, अंकित समेत 20 बदमाशों ने हमारे घर पर हमला किया।