Tuesday, October 21

कार हादसे में उद्योगपति गंगवाल की मौत

ग्वालियर| ग्वालियर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त अध्यक्ष और उद्योगपति प्रशांत गंगवाल की कार बुधवार देर रात ब्यावरा-बीनागंज के बीच टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पत्नी रेणु की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशांत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बीते 12 दिन से पुष्यगिरी तीर्थ (देवास) में थे और ग्वालियर लौट रहे थे। प्रशांत फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के साले हैं। इस घटना ग्वालियर के व्यापार जगत में शोक की लहर है।

प्रशांत जैन संत मुनिश्री प्रसन्नसागर जी के जन्मोत्सव पर पुष्यगिरी तीर्थ गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह बुधवार रात 8 बजे देवास से ग्वालियर के लिए निकले। इस दौरान ग्वालियर के पांच अन्य परिवार भी दो अन्य गाड़ियों में थे। प्रशांत के साथ उनका ड्राइवर भी था, लेकिन उन्होंने उसे अन्य गाड़ी में भेज दिया और कार खुद चलाते हुए ग्वालियर के लिए निकले थे।