छिंदवाड़ा| छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला पुलिस चौकी के तहत ग्राम उमारिया में कुछ बदमाशों ने एक मकान में घुस कर बुजुर्ग के सर में रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी, और घर से कीमती सामान चुरा कर ले गए घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी हैं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के अनुसार चोर देर रात मकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और सो रहे परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे परिजन घबरा गए। इसके बाद बदमाश अंदर पहुंचे, वहां परिवार के मुखिया फकीरा पाठे (70) ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर पर रॉड मार दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।