Wednesday, October 22

जनसुनवाई के दौरान मोबाइल में उलझे रहे कर्मचारी

गंजबासौदा| प्रत्येक मगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान इस मंगलवार की जनसुनवाई महज एक औपचारिकता रही ऐसा ही नजारा मंगलवार को यहां तहसील कार्यालय के पटवारी सभाकक्ष में देखने को मिला। यहां लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठे अधिकारी अपने मोबाइल में व्यस्त दिखाई दिए। मंगलवार को जनसुनवाई में एक ओर वरिष्ठ अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे वहीं जनसुनवाई में मौजूद एसडीम प्रकाश नायक, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी एक साथ टेबल लगा कर बैठे।

उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इस बीच कई अधिकारी व कर्मचारी लोगों की समास्या सुनने की जगह अपने-अपने मोबाइल में अधिक व्यस्त दिखाई दिए कोई गेम खेल रहा था तो कोई संबंधित विभाग की जानकारी मोबाइल में पढ़ रहा था। कई अन्य काम मोबाइल में कर रहे थे। इसके साथ वे लोगों से आवेदन भी ले रहे थे।