जल संकट होगा खत्म:अमृत योजना 2.0: 35 किमी दूर हलाली डेम से नहर के रास्ते पाइप लाइन बिछाकर शहर में लाएंगे पानी
शहर में अमृत योजना 2.0 लागू करने की तैयारी चल रही है। इसके तहत 35 किमी दूर हलाली डेम से विदिशा तक पानी लाने के लिए 72 करोड़ रुपए की योजना बनाई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने एक एजेंसी से सर्वे कराया है। आने वाले समय में इस योजना से शहर का जल संकट खत्म होगा और पानी की कमी नहीं आएगी। योजना के तहत हलाली से विदिशा तक पाइप लाइन बिछाकर पानी लाया जाएगा।
नपा के अधिकारी इस योजना पर चर्चा करेंगे। इसके बाद योजना पर काम शुरू होगा। बेतवा नदी का पानी कम होने के बाद नपा को हर 2 महीने में केनाल के जरिए हलाली से 20 एमसीएफटी पानी मंगाना पड़ता है। हर बार पानी लेने में नपा को 10 लाख रुपए हलाली परियोजना को देना पड़ते हैं।
25 साल तक पानी की जरूरत होगी पूरी
नई पाइप लाइन बिछाने के बाद 25 साल तक शहर की पानी की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। विदिशा की आबादी 2 लाख से अधिक हो गई है। 25 सालों में यदि शहर की आबादी 2...