Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भोपाल-एम्स के ग्रीन बेल्ट को खत्म करने का प्लान खारिज,
भोपाल. एम्स के आसपास ग्रीन बेल्ट और आवासीय क्षेत्र को कमर्शियल में तब्दील करने वाले जोनल प्लान को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) ने खारिज कर दिया है। नगर निगम का यह प्लान शुरू से ही विवादास्पद था। इसमें भोपाल के मास्टर प्लान के प्रावधानों की गंभीर अनदेखी की गई थी। यदि यह प्लान लागू हो जाता तो अनियोजित विकास होता और रही-सही हरियाली भी खत्म हो जाती।
फायदा बिल्डरों को होता, जो ग्रीन बेल्ट पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाते। इस प्लान में साकेत नगर, शक्ति नगर व अलकापुरी स्थित कॉलोनियों को कमर्शियल करने का प्रावधान था। टीएंडसीपी ने इसे खारिज करते हुए पिछले दिनों साफ तौर पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। अब नगर निगम को नए सिरे से प्लान बनाना होगा।एम्स के आसपास 750 हेक्टेयर व न्यूमार्केट क्षेत्र की 306.35 हेक्टेयर जमीन शामिल की गई। टेंडर हुए। फिर निजी एजेंसी को काम दे दिया गया। डेढ़ साल पहले एजे...










