Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मुफ्ती को छूट मिले तो कश्मीर सुलझा लेंगे: शरद यादव
जम्मू जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को खुली छूट दी जाए तो वह लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे का हल करने में सफल होंगे।
जनता दल के अपने पुराने सहयोगी सईद से शनिवार को यहां भोजन पर मुलाकात कर चुके यादव ने कहा कि पीडीपी नेता राष्ट्रवादी हैं, जो इस देश के लिए जिए हैं और इस देश के लिए ही मरेंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं मुफ्ती मोहम्मद सईद को लंबे वक्त से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, वह योग्य व्यक्ति हैं और मुझे विश्वास है कि अगर उन्हें काम करने की पूरी छूट दी जाए तो वह इस (कश्मीर) समस्या का हल ढूढ लेंगे।'
यादव ने कहा कि इस भेंट के दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। वह सईद के न्यौते पर शनिवार को श्रीनगर आए थे। सईद की पार्टी जम्मू कश्मीर में बीजेपी के साथ सरकार में है। दोनों नेताओं के बीच भेंट ऐसे समय पर हुई है ज...










