Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भोपाल-Facebook पर डाली फोटो ने दिलाई फिल्मों में एंट्री,{खुशी मुखर्जी}
भोपाल. मेरे एक दोस्त ने मेरी एक पिक्चर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी । उस फोटो से स्टार वीक और स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए शूट मिला। उसके बाद साउथ की फिल्म और फिर बॉलीवुड में एंट्री मिल गई। यह कहना है फिल्म एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का। भोपाल में सत्ता परिवर्तन फिल्म की शूटिंग कर रहीं खुशी मुखर्जी
खुशी ने बताया कि मेरे पापा कनाडियन मूल के और मम्मी इंडिया की हैं। मेरा जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उसके बाद मैं कनाडा शिफ्ट हो गई। सेवंथ क्लास तक अपनी स्टडीज़ वहीं की। बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन पापा इसके खिलाफ थे। अपने ड्रीम को फुलफिल करने मैं मुंबई आ गई। हिंदी नहीं आती थी। मैंने मुंबई में दो साल हिंदी और मराठी भाषा सीखी।
उसी दौरान फेसबुक पर अपनी एक पिक्चर अपलोड की और उस पिक्चर ने मुझे स्टार वीक और स्टार डस्ट का कवर शूट दिलाया। उस कवल पिक्चर की वजह से ही तमिल फिल्म अंजल तोरई मिली। इसके बाद तेलु...










