बीजिंग। यह नजारा है चीन ने यूनान प्रांत का। यहां एक सड़क हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। इस बीच कुछ ड्राइवर और यात्री अपनी गाड़ियों से उतरे और एक सर्किल बनाकर डांस करने लगे। देखते ही देखते उन्हें वहां मौजूद अन्य लोगों का साथ मिल गया। जाम में खुशी ढूंढने का यह नजारा नेट पर वायरल हो गया।