Tuesday, September 23

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi4i फोन 12999 रु. में: 13MP कैमरा, 4जी डुअल सिम

mi-4i1_1429792074गैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने गुरुवार को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi4i लॉन्च किया। ये पहली बार है जब कंपनी ने किसी फोन का भारत में ग्लोबल लॉन्च किया है। इसके पहले श्याओमी कंपनी न्यूयॉर्क, लंदन और बीजिंग जैसे शहरों में अपने ग्लोबल इवेंट कर चुकी है। गुरुवार को यह फोन नई दिल्ली के सिरीफोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च हुआ। इवेंट के दौरान स्टेज पर श्याओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा भी मौजूद थे।कीमत और उपलब्धता-

Mi 4i की कीमत कंपनी ने 12999 रुपए रखी है। ये फोन मोटो X2, HTC डिजायर 826 और सैमसंग गैलेक्सी A7 का प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन इसकी कीमत इन सभी हैंडसेट्स से काफी कम है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 30 अप्रैल को खरीदा जा सकेगा। इसके रजिस्ट्रेशन गुरुवार रात 8 बजे से शुरू हो जाएंगे।
क्या है फोन में सबसे खास-
* सिंगल पॉलिकार्बोनेट बॉडी।
* 64 बिट का सेकंड जनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है।
* 2GB रैम के साथ, 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
* 7.8 mm पतला ये फोन दिखने में काफी स्टाइलिश है।
* फोन में एंटी ग्रीस कोटिंग है, ये सॉफ्ट टच मैट फिनिश वाला फोन है।
* इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
* कई सॉफ्टवेयर इफेक्ट्स के साथ इस फोन में डुअल टोन फ्लैश है, जो फोटो कलर टोन को बेहतर बनाता है।
* ये डुअल सिम 4G फोन है।
* Mi4i में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा।
* इस फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर है।
* Mi4i फोन 6 भारतीय भाषाएं सपोर्ट कर सकता है।