गंज बासौदा– बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेन्ड्री स्कूल की कक्षा 8वीं के मेधावी छात्र नितिन रघुवंशी का चयन राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हुआ है। नितिन रघुवंशी कालाबाग निवासी श्री रामकïृष्ण रघुवंशी के पुत्र हैंं। विलक्षण प्रतिभा के धनी नितिन शतरंज के साथ-साथ शिक्षाजगत की अन्य गतिविधियों में भी प्रथम रहते हैं। उक्त प्रतियोगिता के लिए इन्हें कल दिनांक 23-04-2015 को सेलम तमिलनाडू रवाना होना है। संस्था प्रबंधक श्री प्रदीप राजपूत प्राचार्य वंदना मिश्रा एवं समस्त स्टॉफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयाँ दीं एवं विद्यालय को उन पर गर्व है ।