Tuesday, September 23

गंजबासौदा-रोजगार सहायक के साथ हुई मारपीट

bpl-n2575556-largeगंजबासौदा। मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक महासंघ द्वारा सोमवार दोपहर एसडीएम ओपी श्रीवास्तव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्राम स्यारी में पदस्थ रोजगार सहायक शैलेन्द्र रघुवंशी के साथ हुई मारपीट की शिकायत की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद पंचायत प्रांगण में ग्राम स्यारी निवासी रिंकू द्वारा अभद्रता कर मारपीट शुरू कर दी थी। रोजगार सहायक ने बताया कि युवक द्वारा आए दिन शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया जाता था। साथ ही अपने अनुसार काम करने को कहता था न करने पर मारपीट कर दी गई।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रघुवंशी ने बताया कि मारपीट की लिखित शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। यदि जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजगार सहायक मौजूद थे।