कोरोना दुनिया में:जर्मनी में लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया गया; ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 1600 से ज्यादा मौतें
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच जर्मनी ने लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया कि हमने स्टेट के साथ मीटिंग के बाद देश में ज्यादा एहतियात बरतने का फैसला किया है। इससे पहले लॉकडाउन के तहत 31 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें अब आगे बढ़ाया जा रहा है।
वहीं, ब्रिटेन में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 1610 मौतें दर्ज की गईं। यह ब्रिटेन में कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले 13 जनवरी को 1564 मौतें रिकॉर्ड की गईं थीं। ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर हेल्थ एंड सोशल केयर ने यह जानकारी दी। सरकारी डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक कोरोना की वजह से 91 हजार 470 लोगों की जान चुकी हैं। महामारी की वजह से मौत के मामले में ब्रिटेन दुनिया का 5वां देश बन गया है। जर्मनी में घट रहे मामलेमर्केल ने कहा कि...










