Sunday, October 19

वैक्सीनेशन का दूसरा दिन:जेपी अस्पताल में डेढ़ घंटे की देर से पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर, आज से फिर 4 दिन तक 12 सेंटर पर लगना है टीका

  • एम्स और चिरायु में 100 फीसदी टीकाकरण
  • सबसे कम भोपाल मेमोरियल अस्पताल में 18 थे

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान के तहत भोपाल में सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दिन है। जेपी अस्पातल में सुबह 9 बजे से सेंटर शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद यानी 10:30 बजे पहले फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन पहुंचे। आज भोपाल के 12 सेंटर पर सुबह 9 बजे से वैक्सीन रजिस्टर्ड लोगों को लगाना है। इसके लिए उन्हें SMS भी भेजे गए हैं। वैक्सीन उद्घाटन के पहले दिन शनिवार को भोपाल में 15 हजार 124 रजिस्टर्ड फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 623 को टीका लग पाया था।

पहले फेज में पहले डोज के लिए 1200 लोगों को टीका लगना था, लेकिन करीब 50% ने ही टीका लगवाया। हालांकि एम्स और चिरायु अस्पताल में वैक्सीनेशन 100% रहा। यहां सभी 100 रजिस्टर्ड वर्कर्स ने वैक्सीनेशन कराया।

12 सेंटर पर दोबारा लगेगा टीका

भोपाल में देर रात तक कई सेंटर पर वैक्सीन लगाई गई, लेकिन यह लक्ष्य से काफी कम रहा। पहले दिन 1200 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। पहले दिन टर्न आउट करीब 50% से थोड़ा सा ज्यादा रहा। अब डॉक्टरों को उम्मीद है, सोमवार को यह संख्या बढ़ जाएगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया ने बताया कि वे पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। टीका लगवाने के 32 घंटे बाद भी उन्हें परेशानी नहीं हुई। सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।

पहले दिन हुए वैक्सीनेशन के बाद स्थिति

वैक्सीन सेंटररजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर्सडोज लगे
एम्स अस्पताल3404100
चिरायु मेडिकल कॉलेज2158100
जेपी अस्पताल161149
हमीदिया कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर159823
भोपाल मेमोरियल अस्पताल153818
जवाहरलाल नेहरु अस्पताल89523
सुल्तानिया अस्पताल85224
बैरसिया कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर80677
गांधी नगर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर77825
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय54658
गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल54640
बैरागढ़ सिविल अस्पताल48286