Saturday, October 18

कोरोना दुनिया में:जर्मनी में लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया गया; ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 1600 से ज्यादा मौतें

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच जर्मनी ने लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया कि हमने स्टेट के साथ मीटिंग के बाद देश में ज्यादा एहतियात बरतने का फैसला किया है। इससे पहले लॉकडाउन के तहत 31 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें अब आगे बढ़ाया जा रहा है।

वहीं, ब्रिटेन में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 1610 मौतें दर्ज की गईं। यह ब्रिटेन में कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले 13 जनवरी को 1564 मौतें रिकॉर्ड की गईं थीं। ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर हेल्थ एंड सोशल केयर ने यह जानकारी दी। सरकारी डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक कोरोना की वजह से 91 हजार 470 लोगों की जान चुकी हैं। महामारी की वजह से मौत के मामले में ब्रिटेन दुनिया का 5वां देश बन गया है।
जर्मनी में घट रहे मामले
मर्केल ने कहा कि देश में नए कोरोना के नए मामले मिलने की दर लगातार घट रही है। यह हमारे लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि यहां कोरोना के ब्रिटेन वाले वैरिएंट के मामले अब तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसके फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। जर्मनी में अब तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना के केस मिल चुके हैं और 47 हजार से लोगों की जानें भी गईं हैं।

अब तक 9.66 करोड़ केस
दुनिया में अब तक 9 करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें 6 करोड़ 92 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 20 लाख 65 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 2.52 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 1.12 लाख मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े worldometers.info से लिए गए हैं।

फ्रांस में बीते दिन 23 हजार से ज्यादा केस आए
फ्रांस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 23 हजार 608 केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 38 हजार 333 पहुंच गया है। अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद फ्रांस दुनिया का 6वां सबसे संक्रमित देश है। वहीं, महामारी की वजह से यहां अब तक 71 हजार 342 मौतें हुईं हैं।

रूस में 21 हजार नए मामले
रूस में पिछले 24 घंटे में 21,734 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले यहां 22,857 कोरोना के मामले मिले थे। इसी के साथ देश में अब तक 36.12 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 66,623 मरीजों की जान जा चुकी है और 30.02 लाख लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

भूटान समेत 6 देशों को भारत करेगा सप्लाई
भारत ने कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड अपने पड़ोसियों भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को देने की योजना बनाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कई पड़ोसी और खास सहयोगी देशों ने भारत में बनी वैक्सीन की सप्लाई के लिए सरकार से गुजारिश की है। इसके तहत 20 जनवरी से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को वैक्सीन की सप्लाई शुरू की जाएगी। हम श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका24,806,964411,48614,786,852
भारत10,596,442152,75410,245,092
ब्राजील8,575,742211,5117,518,846
रूस3,612,80066,6233,002,026
UK3,466,84991,4701,558,503
फ्रांस2,938,33371,342211,816
इटली2,400,59883,1571,781,917
तुर्की2,399,78124,3282,277,987
स्पेन2,370,74254,173N/A
जर्मनी2,071,47349,2441,716,200

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)