
नौकरी में वापस लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चला रहे
कोविड-19 सेंटर से नौकरी से हटाए गए कर्मचारी फिर नौकरी में वापस लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चला रहे हैं। कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन के बैनर तले नीमताल गांधी प्रतिमा के सामने सोमवार को पीपीई किट के गले से रस्सी बांधकर उन्हें ऊपर लटका दिया गया।
इन पीपीई किट पर डाक्टर, नर्से, फार्मासिस्ट लिखा हुआ था। कर्मचारियों का कहना था कि अभी हमने पीपीई किट को फांसी पर लटकाकर शासन को यह संकेत दे दिया है कि जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है यदि उन्हें पुन: नौकरी में वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में हमें भी यह कदम उठाना पड़ेगा। नर्सों का कहना था कि हम कोई आवश्यकता की वस्तु नहीं हैं।