कोरोना देश में:संक्रमण से जान गंवाने वाले 70% से ज्यादा लोगों को दूसरी बीमारियां भी थीं; इनमें 60 साल से ऊपर के 55% लोग थे
देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट है जिससे ये साफ होता है कि कोरोना ने किस उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक जान गंवाने वाले 70% लोगों को संक्रमण के साथ दूसरी बीमारियां भी थीं। इनमें शुगर, हायपरटेंशन, दिल और फेफड़े की बीमारी वाले सबसे ज्यादा थे। उम्र के हिसाब से देखें तो कोरोना से मरने वाले 55% लोगों की उम्र 60 साल से अधिक थी, जबकि 45 से 60 साल के 33% मरीजों ने जान गंवाई है।
किस उम्र में कितनी मौतें ?
उम्रमौतें17 साल से कम1%18-25 साल1%26 से 44 साल10%45-60 साल33%60 साल से ऊपर55%
24 घंटे में 12 हजार नए मरीज मिलेमंगलवार को देशभर में 12 हजार 537 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13 हजार 21 लोग रिकवर हुए और 127 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा ...










