Monday, September 22

कोरोना दुनिया में:ब्रिटेन ने 17 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया, पाकिस्तान में रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को मंजूरी

FILE – This September 2020 photo provided by Johnson & Johnson shows a single-dose COVID-19 vaccine being developed by the company. A late-stage study of Johnson & Johnson‚Äôs COVID-19 vaccine candidate has been paused while the company investigates whether a study participant‚Äôs ‚Äúunexplained illness‚Äù is related to the shot, the company announced Monday, Oct. 12, 2020. (Cheryl Gerber/Courtesy of Johnson & Johnson via AP, File)

पांच दिन बाद ब्रिटेन को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। देश में 19 जनवरी से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही थीं। रविवार को यह संख्या 610 रही। हालांकि, नए मरीज हर दिन 30 हजार से ज्यादा मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। उधर, पाकिस्तान ने रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है।

ब्रिटेन में बाहर से आने वालों के लिए नए नियम

ब्रिटेन में ज्यादा खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों को 10 दिनों तक क्वारैंटाइन किया जाएगा। आज इस मसले पर कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी इसी तरह का नियम बनाया है।। नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच यहां अब तक 36,47,463 केस मिल चुके हैं।

देश में रविवार को 30,004 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। यहां साउथ अफ्रीका वैरिएंट के 77 और ब्राजील वैरिएंट के 9 केस मिले हैं। हेल्थ मिनिस्टर मैट हैन्कॉक ने बताया कि शुरुआत सबूत इशारा कर रहे हैं कि लॉकडाउन की वजह से नए केस कम हो रहे हैं।

पाकिस्तान में तीसरी वैक्सीन को अप्रूवल

स्पूतनिक V पाकिस्तान में अप्रूवल पाने वाली तीसरी वैक्सीन है। एक लोकल फार्मा कंपनी को इसके इंपोर्ट और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए कहा गया है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और चीनी कंपनी सिनोफार्म की वैक्सीन को अप्रूवल मिला था। पाकिस्तान में अब तक 5,34,041 केस सामने आए हैं। इनमें 11,318 की मौत हुई है।

कुछ दिन पहले यूरोपीय देश हंगरी ने स्पूतनिक V को मंजूरी दी थी। ऐसा करने वाला वह यूरोप का पहला देश है। इसके कुछ दिन बाद यूएई ने भी इस वैक्सीन को अप्रूव कर दिया। पाकिस्तान से पहले 12 देश इसे अप्रूवल दे चुके हैं।
अपडेट्स

  • मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें इसके हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका25,702,125429,49015,409,639
भारत10,668,356153,50310,328,738
ब्राजील8,844,600217,0817,653,770
रूस3,719,40069,4623,131,760
UK3,647,46397,9391,631,400
फ्रांस3,053,61773,049216,965
स्पेन2,603,47255,441N/A
इटली2,466,81385,4611,882,074
तुर्की2,429,60525,0732,307,721
जर्मनी2,147,74052,7771,807,500

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)