
भारत में कोरोना के मरीज लगातार घटते जा रहे हैं। ज्यादातर राज्यों में नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीज ज्यादा हैं। सिर्फ केरल और कर्नाटक दो ऐसे राज्य हैं, जहां रिकवर होने वालों से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को केरल में 6,960 मरीज मिले। वहीं 5,283 लोगों डिस्चार्ज किया गया। कर्नाटक में नए मरीज 902 और ठीक होने वाले 540 रहे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पूरे देश में 14,849 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 15,948 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। 155 लोगों की मौत हो गई। इस बीच देश में वैक्सीनेशन भी चल रहा है। अब तक 15.82 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।