सावधान! एक से दूसरे बच्चों में तेजी से फैल रहा ये वायरस, अस्पताल में बेड फुल
भोपाल. सावधान! परीक्षा के सीजन में बच्चे बीमार हो रहे हैं। वायरल निमोनिया तेजी से फैल रहा है जोकि एक से दूसरे बच्चों को संक्रमित कर रहा है। अस्पताल में बच्चों की ओपीडी दोगुना बढ़ गई है, जेपी अस्पताल में बच्चों के बेड फुल हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर वायरल के शिकार हैं।
शहर में इन दिनों तापमान में 12 से 14 डिग्री का अंतर है। दिन में तेज धूप के अलावा निर्माण कार्य के चलते धूल और वायु प्रदूषण के कारण गले में खराश, जुकाम-खांसी, बदन दर्द और बुखार, अस्थमा अटैक जैसे मामले बढ़ रहे हैं। साथ ही छोटे बच्चों में वायरल निमोनिया के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। हाल यह है कि जेपी अस्पताल में बच्चों के लिए आरक्षित 25 बेड को बढ़ा कर 40 कर दिया गाया है। इसके बाद भी सभी भरे हुए हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में बच्चों की ओपीडी भी 70 से बढ़कर 150 के पार पहुंच गई है। इसमें 70 फीसदी के करीब बच्चे वायरल निमोनिया ...