Tuesday, September 23

कर्नाटक में जीका वायरस की दस्तक: 5 साल की बच्ची हुई संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगभग खत्म हो रहे हैं, इसी बीच में अब जीका वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देश में अब जीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक में इसका पहला मामला सामने आया है। पांच साल की बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि पांच साल की बच्ची के जीका वायरस से संक्रमित होने के बाद एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।

कर्नाटक में जीका वायरस का पहला मामला

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि रायचूर जिले की पांच वर्षीय एक लड़की में इस वायरस की पुष्टि हुई है। सुधाकर ने कहा कि किसी भी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है और जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी करेगी। राज्य में यह पहला मामला सामने आया है।

5 दिसंबर को भेजे गए थे तीन सैंपल

स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें पुणे लैब से जो रिपोर्ट मिली है, उसमें जीका वायरस की पुष्टि हुई है। यह सैंपल 5 दिसंबर को भेजा गया था। इसके साथ 2 और सैंपल भेजे गए थे। राहत की बात यह है कि अन्य दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पांच साल की बच्ची की निगरानी कर रहा है।

जीका वायरस के लक्षण

जीका वायरस का संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने का काम करता है। जीका वायरस के शुरूआती लक्षण तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण शामिल हैं। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे।