Wednesday, September 24

दिवाली पर कोरोना के नए वेरिएंट की दहशत; 387 नए मामले मिले, 1 मरीज की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार कोरोना वायरस संक्रमण के 402 मामले मिले थे। अधिकारी ने कहा कि कल एक मौत ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) में हुई है। उल्हासनगर भी मुंबई सर्किल का हिस्सा है।

फेस्टिव सीजन में कोरोना वायरस नए वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल महाराष्ट्र में XBB के अलावा ओमिक्रॉन (Omicron) के नए सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 के मरीज मिले है, जो पहले के वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताये जा रहे है। इस बीच राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 387 नए मामले मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने से 1,48,379 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में शुक्रवार कोरोना वायरस संक्रमण के 402 मामले मिले थे। अधिकारी ने कहा कि कल एक मौत ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) में हुई है। उल्हासनगर भी मुंबई सर्किल का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि मुंबई सर्किल में सबसे ज्यादा 257 नए मामले मिले और फिर पुणे से 75, नागपुर से 22, नासिक से 14, कोल्हापुर से आठ, औरंगाबाद और अकोला से चार-चार और लातूर से तीन मामले सामने आये हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति-

पॉजिटिव केस: 81,27,259

नए मामले: 387 

मृतकों की संख्या: 1,48,379 

स्वास्थ्य हुए: 79,79,019 

सक्रिय मामले: 2,496
कुल कोविड-19 टेस्ट: 8,51,62,544
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 457 मरीजों ने घातक वायरस को मात दी। मुंबई में कोरोना के अभी 986 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद ठाणे में 472 और पुणे जिले में 426 एक्टिव मरीज हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 14,758 कोरोना वायरस टेस्ट हुए है।