भोपाल. कोविड 19 का कहर अभी थमा नहीं है. दूसरी लहर का खौफ खत्म होने के बाद से कोरोना संक्रमण लगभग काबू में ही है. वेक्सीन और इसके बाद बूस्टर डोज ने लोगों का डर बहुत हद तक खत्म सा कर दिया है. हालांकि अब न सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है और न कोई मास्क लगा रहा है पर अभी भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की मौतें भी हो रहीं है।.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दोनों मरीजों की मौत 4-5 अक्टूबर को हुई – भोपाल जिले में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई हैं। ये दोनों मौतें केवल एक पखवाड़े के अंतराल में हुई हैं. इसी के साथ भोपाल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. भोपाल में कोरोना संकमण से मौत की संख्या अब 1049 हो गई है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यहां 24 से कम कोरोना मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दोनों मरीजों की मौत 4-5 अक्टूबर को हुई थी।
जब से महामारी शुरू हुई है, तब से अकेले भोपाल में 1.75 लाख लोग संक्रमित हो चुके- गौरतलब है कि जब से महामारी शुरू हुई है, तब से अकेले भोपाल में 1.75 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के अभी 111 एक्टिव केस हैं। संक्रमण दर 0.8% पर है। राज्य में रोजाना सिर्फ 3500 सैंपल की जांच की जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक 13.32 करोड़ टीके के डोज लगाए जा चुके हैं।
कोरोना के कारण देश—दुनिया के साथ प्रदेश के लोग भी खौफ में रहे – दो साल तक कोरोना के कारण देश—दुनिया के साथ प्रदेश के लोग भी खौफ में रहे हैं. यहां भी लोकडाउन का दंश लोगों ने झेला है और अपनों को खोया है. कोरोना से प्रदेश में हजारों मौतें हुई हैं।