विदिशा में आई फ्लू ने बरपाया कहर, खत्म हो गए ड्रॉप, 15 हजार डोज की जरूरत
विदिशा. एमपी में आई फ्लू ने कहर बरपा दिया है। विदिशा जिले में तो आई फ्लू अब घर-घर में ही नहीं, जेल में भी दस्तक दे चुका है। घर में एक सदस्य को आई फ्लू होने पर अन्य सदस्य भी संक्रमित हो रहे हैं। जेल में भी कैदी इसकी चपेट में आ गए हैं। इससे मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रहीे है। अकेले जिला अस्पताल में इसके हर दिन औसतन 200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। हाल ये है कि दुकानों पर ड्रॉप खत्म हो रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में भी इससे ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे आई ड्रॉप की मांग बढ़ गई, लेकिन मांग के अनुरूप पूर्ति नहीं हो पा रही। सीएमएचओ कार्यालय ने भी 15 हजार आई ड्रॉप की डिमांड भेजी है। एक दो दिन में ड्रॉप आने की उम्मीद जताई गई है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले आठ दिनों से आई फ्लू के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ी है। सोमवार को यह संख्या 275 ...